Posts

Showing posts from January, 2019

बनाने का माध्यम भर रह गया है जबकि ऐसा नहीं

सुहागरात हर किसी की जिन्दगी के लिए एक यादगार पल होता है हर कोई चाहता है कि ये पल उसका सबसे प्यार पल बने लेकिन आजकल हर किसी की नजर में सुहागरात सिर्फ और सिर्फ सम्बन्ध बनाने का माध्यम भर रह गया है जबकि ऐसा नहीं होना चाहिए आपको जरूरत है कि आप इसे अलग नजरिये से देखे और समझे इसकी महत्ता को जाने तभी आगे बढ़ पायेंगे और आपकी शादी शुदा जिन्दगी के लिए रोमांस भरी हो जायेगी तो फिर चलिये शुरु की जाए वो टिप्स जिनसे बनेगी आपकी रात शानदार एक दुसरे की कमिया टेलेंट और पसंद जाने – इस रात को आपके पास पूरा मौक़ा होता है कि आप एक दुसरे को जाने समझे परखे और एक दुसरे की कमियों को जाने ताकि आगे चलकर आप उनमे सुधार कर सके उनके टेलेंट को जाने ताकि उन्हें उसमे आगे तक ले जाने में मदद कर सके इसके अलावा आखिर में सबसे जरुरी उनकी पसंद जाने ता गिफ्ट जरुर दे – अपनी पत्नी के लिए रस्मो में दिए जाने वाले तोहफों के अलावा कोई और तोहफा भी जरुर दे जैसा कि आजकल की लडकियों को पसंद होते है, कोई मॉडर्न सी ड्रेस या फिर ब्रांडेड घड़ी या ऐसी ही कोई चीज जिससे कि उसे लगे कि हाँ ये मेरी मन की इच्छाओं का ख्याल तो रखते है धीरे धीरे हो इंट...